पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ इस हफ़्ते बेलारूस के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर गए हुए थे. इस दौरान पाकिस्तान और बेलारूस के बीच कई अहम समझौते हुए.
लेकिन, शहबाज़ शरीफ़ के इस दौरे की चर्चा इन समझौतों की बजाय किन्हीं और कारणों से हो रही है.
दरअसल, इस आधिकारिक दौरे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ उनका पूरा परिवार गया हुआ था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको शहबाज़ शरीफ़ के पूरे परिवार से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस पर पाकिस्तान के लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
पूरा ‘शरीफ़ परिवार’ बेलारूस गया

इमेज स्रोत,X
अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे में बेलारूस पहुंचे शहबाज़ शरीफ़ अपने साथ पूरा परिवार लेकर गए थे.
इस दौरे में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़, उनकी बेटी और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ के साथ मरियम के भाई, उनकी बेटी भी गई हुई थीं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको इन सभी से मुलाक़ात करते दिख रहे हैं.
हालांकि, शहबाज़ शरीफ़ के साथ उनके मंत्रिमंडल के कुछ सदस्य भी गए हुए थे.
पाकिस्तान के अख़बार ‘द डॉन’ के मुताबिक़, पाकिस्तान के डेलीगेशन में उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक़ डार, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तारड़, वाणिज्य मंत्री जाम कमाल ख़ान, संचार मंत्री अब्दुल अलीम ख़ान और प्रधानमंत्री के विशेष सहायक तारिक फ़ातमी भी शामिल थे.
वायरल वीडियो में क्या दिखा?

इमेज स्रोत,X
वायरल वीडियो की शुरुआत में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ बेलारूस के राष्ट्रपति से गले मिलते हैं.
इस दौरान नवाज़ शरीफ़ कहते हैं, “मेरे सबसे प्रिय दोस्त, आपको देखकर बहुत खुशी हुई. मैं यहां दोबारा आकर बहुत खुश हूं.”
इसके बाद अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और मरियम नवाज़ से मिलते हैं.
मरियम नवाज़ लुकाशेंको से अपने भाई को मिलाती हैं. इस दौरान नवाज़ शरीफ़ उनका परिचय देते हुए कहते हैं, “ये मेरा छोटा बेटा.”
इसके बाद मरियम नवाज़ अपनी बेटी से बेलारूस के राष्ट्रपति को मिलाती हैं कहती हैं, “मेरी बेटी.”
इस बीच नवाज़ शरीफ़ बेलारूस के राष्ट्रपति से कहते हैं, “यह पहला देश है जहां हम सब साथ में आए हैं.